प्राथमिक विद्यालय रुद्रवार में वार्षिकोत्सव/विदाई समारोह आयोजित

सिकंदरपुर,बलिया। शिक्षा क्षेत्र नवानगर के प्राथमिक विद्यालय रुद्रवार में कक्षा 5 के छात्र/छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार त्रिपाठी तथा विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पवन राय मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया बच्चों ने विभिन्न गीतों पर खूबसूरत नृत्य प्रस्तुत किए। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रत्येक बच्चा अपने में विशेष है प्रत्येक बच्चे का अधिकार है शिक्षा पाना यह हम सबका भी नैतिक दायित्व बनता है कि प्रत्येक बच्चा विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करके अपने परिवार व समाज का नाम रोशन करें। वहीं विशिष्ट अतिथि ने कहा कि शिक्षित बच्चें ही सभ्य नागरिक बनकर राष्ट्रीय की सेवा कर सकते है।उन्होंने बच्चों को सफलता, उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम आशा करते हैं कि सभी बच्चे अनुशासन में रहते हुए लगातार उन्नति करेंगे। वही प्रधानाध्यापक वेद प्रकाश आर्य ने विदाई कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथि गणों का हृदय से आभार व्यक्त किया वह विदाई में शामिल सभी बच्चों के विद्यालय परिवार की तरफ से उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आलोक यादव तथा संचालन मदन यादव ने किया।इस मौके पर अलोक कुमार, सत्येंद्र राय,अरुरेंद्र राय, जितेंद्र जी, भूपेंदर जी, चन्दन जी, गोल्डन जी, राजेंद्र यादव जी,सचितानंद जी, अभय निवास जी,तेजबहादुर जी,शालिनी जी, प्रियंका जी, दामिनी राय जी, रेनू यादव जी, निधि यादव जी अन्य अध्यापक गण उपस्थिति रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post