मुख्य अतिथि रहे प्रदेश के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु
बेल्थरारोड (बलिया): आर.बी. चिल्ड्रेन वैली स्कूल मुजौना तुर्तीपार का वार्षिकोत्सव समारोह शुक्रवार शाम को विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। इस दौरान बच्चों ने गीत संगीत के साथ अभिनय कला की भावपूर्ण प्रस्तुति कर वाहवाही लूटी। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया। आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों की प्रतिभा का विकास और निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने विद्यालय परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया। वार्षिक समारोह में बच्चों ने राष्ट्रगीत, समूह नृत्य, स्वच्छता, लोकनृत्य, बारिश न होने से किसान परेशान आदि पर आधारित एक से बढ़कर एक मनोहारी, जीवन्त कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर तालियां बटोरी। इस दौरान विद्यालय की प्रिंसिपल शुभ्रा करमाकर नें कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले और अभिनय कला का प्रर्दशन करने वाले बच्चों को मेडल और गिफ्ट देकर पुरस्कृत कर सम्मानित किया । उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रबन्धक कृष्णमोहन सिंह ने विद्यालय के शिक्षक गौरव ओझा, अभिषेक मिश्र, जयकिशन यादव, पुष्पा मौर्य आदि को गिफ्ट देंकर सम्मानित किया। साथ ही सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर मोमेंटो भेंट किया। इस मौके पर पूर्वमंत्री राजधारी सिंह, समाजसेवी राजेश सिंह दयाल, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा, पूर्व विधायक धनन्जय कनौजिया, पूर्व विधायक गोरख पासवान, जिला पंचायत सदस्य मानवेन्द्र विक्रम सिंह, भाजपा मण्डल अध्यक्ष दिलीप सिंह, बेल्थरारोड चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश कुमार गुप्त, ओमप्रकाश सिंह,भोला सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य ,विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधक प्रिंसिपल डॉ जेआर मिश्र, शीला मिश्रा, सुधा पाण्डेय, ग्रेसी जान, अजय मिश्र आदि समेत भारी संख्या में छात्र व सहित अभिभावक मौजूद रहे
।