सिकंदरपुर तहसील में धूमधाम से मनाई गई डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती

सिकंदरपुर,बलिया। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती सिकंदरपुर तहसील में बड़े ही उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत उप जिलाधिकारी सुनील कुमार ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान उप जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को अंबेडकर जी के आदर्शों पर चलने की शपथ दिलाई। कहा कि डॉ. अंबेडकर ने देश को एक ऐसा संविधान दिया, जिसने सामाजिक समरसता, न्याय और सम्मान की मजबूत नींव रखी। उन्होंने कहा कि आज का दिन केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि उनके विचारों को जीवन में अपनाने का संकल्प लेने का दिन है। इस दौरान मुख्य रूप से तहसीलदार, नायब तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी, लेखपाल कानूनगो तथा तहसील के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post