सिकंदरपुर,बलिया। मनोज अलंकर मंदिर के संचालक चिन्मय सर्राफ ने सभी नगर वासियों को हिंदू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। कहा कि हिंदू नववर्ष 2025 में आशा, सकारात्मकता और नई शुरुआत के साथ कदम रखें। यह वर्ष आपके जीवन में खुशियाँ, सफलता और दिव्य आशीर्वाद लेकर आए। खुशी के साथ जश्न मनाएँ, नए अवसरों को अपनाएँ और हर पल का भरपूर आनंद उठाएँ। बताते चलें कि चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है। मान्यता है कि इसी दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी। इस दिन से विक्रम संवत के नए साल की शुरुआत होती है। जब धरती अपनी धुरी पर घूमने के बाद सूर्य का एक चक्कर पूरा करती है और दूसरा चक्र प्रारंभ होता है, तब हिंदू नववर्ष मनाया जाता है।
चिन्मय सर्राफ संचालक मनोज अलंकर मंदिर की तरफ से सभी क्षेत्रवासियों को हिंदू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
byVinod Kumar
-
0