चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

 देवी मंदिरों में लगा रहा श्रद्धालुओं का तांता

सिकंदरपुर। चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन रविवार को सुबह से ही शहर से लगायत ग्रामीण क्षेत्र के देवी मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना किया। सुबह से ही प्रमुख देवी मंदिरों पर श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया। कुछ मंदिरों में महायज्ञ की शुरुआत हुई तो कुछ मंदिरों में सात दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन किया गया। वहीं, घरों में पुरूष-महिलाओं ने कलश स्थापित किया। श्रद्धालु पूरी तरह से भक्ति में लीन दिखे। शहर के जलपा देवी मंदिर, जलालीपुर स्थित मां काली देवी मंदिर, पुलिस चौकी रोड स्थित कल्पा देवी मंदिर, बस स्टैंड स्थित काली देवी मंदिर, बघुड़ी स्थित मां काली देवी मंदिर, खरीद गांव स्थित दुर्गा माता का मंदिर, भवानी देवी मंदिर, एकइल स्थित मां दुर्गा मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post