गुरुकुल एकेडमी में धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव, मुख्य अतिथि रहे सांसद सलेमपुर

सिकंदरपुर,बलिया। क्षेत्र के मलवार नवानगर में गुरुकुल एकेडमी में शनिवार की देर शाम वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामाशंकर राजभर सांसद सलेमपुर रहे जबकि विशिष्ट अतिथि राजेंद्र चौधरी, विश्राम चौधरी तथा रामबचन यादव रहे। इस मौके पर प्रबंधक मुकेश यादव, प्रधानाध्यापक रियाज अंसारी तथा व्यवस्थापक अश्वनी उपाध्याय अपने आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।

स मौके पर मुख्य अतिथि रामाशंकर राजभर ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। प्रबंधक मुकेश यादव ने कहा बच्चों को बेहतर शिक्षा संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन देना ही हमारा लक्ष्य है। व्यवस्थापक अश्वनी उपाध्याय ने कहा कि जब बच्चों की नींव मजबूत होगी तब वह आगे बेहतर प्रदर्शन करेगें। प्रधानाध्यापक रियाज अंसारी ने कहा हमारे यहां का अध्यापक बच्चों के पढ़ाई के प्रति काफी प्रयत्नशील रहते हैं। कार्यक्रम में विद्यार्थीयों नृत्य,गायन,नाटक,पर्यावरण, व जल संरक्षण समेत विभिन्न कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर वाह-वाही लूटी।साथ ही लोगों को जागरूक किया गया।कार्यक्रम में अव्वल बच्चों को मेडल सिल्ड व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post