जम जम इंटरप्राइजेज के तत्वाधान में इफ्तार पार्टी का हुआ आयोजन

सिकंदरपुर,बलिया। स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 में जमजम इंटरप्राइजेज की तरफ से मंगलवार की शाम को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में रोजेदारो के भाग लिया। फिर पहले एक साथ खजूड़ से रोजा खोला। साथ ही तरह-तरह के व्यंजनों का स्वाद चखा। तत्पश्चात मगरिब के नमाज की अदायगी के बाद मुल्क की तरक्की और सामाजिक शांति के लिए दुआ मांगी गई। इस मौके पर जमजम इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर इंजीनियर जुल्फिकार अहमद ने बताया कि रमजान के अवसर पर हमारे जमजम इंटरप्राइजेज की ओर से जुनेद अहमद,दिलशाद अहमद तथा फिरोज खान के नेतृत्व में आज रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है और उन्होंने कहा कि इफ्तार पार्टी से आपसी भाईचारा बढ़ता है। इस मौके पर मुजम्मिल हुसैन,आजाद एडवोकेट, , जुनेद,खालिद भाई, हाफिज इलियास, शेख वसी मास्टर,आरिफ अंसारी, इमरान खान, गौहर खान ,शकील,विनोद, दुर्गेश, साहित्य सैकड़ो रोजदार मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का आयोजन दिलशाद अहमद (पत्रकार) मिल्की मोहल्ला सिकंदरपुर के द्वारा किया गया है। यही कार्यक्रम के समापन पर जमजम इंटरप्राइजेज के मैनेजर जुनेद अहमद ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों व रोजदारों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post