नर्तकी को फरमाइश गाना गाने को लेकर भिड़े घराती बाराती

सिकंदरपुर में दूल्हे के फुफेरे भाई की हत्या

सिकंदरपुर (बलिया) - सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के चक्खान गांव में शुक्रवार की रात्रि श्रीभगवान राजभर की पुत्री काजल की शादी पकड़ी थाना क्षेत्र के मुजही गांव निवासी सुलाभ राजभर के पुत्र रोहित के साथ होनी थी। तय समय के अनुसार बारात मुजही से निकल कर चक्खान पहुँची। लड़की पक्ष के लोग बारातियों की आव भगत में थे। लड़की के पिता श्रीभगवान के अनुसार रात्रि करीब बारह बजे लगभग एक दर्जन आराजकतत्वो ने बारात में आये लोगो को दौड़ा दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी जब हम लोगो को हुई तो हम लोग बीच बचाव करने के लिए पहुचे लेकिन उन लोगो ने किसी को नही छोड़ा घर की महिलाओं को भी बुरी तरह पीटा सूचना पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुँचाया जहाँ सवालिया बने दुल्हे रोहित के बुआ के लड़के कृष्णा राजभर उम्र 15 वर्ष पुत्र जितेंद्र राजभर निवासी अथिलापुर थाना रसड़ा की मौत हो गई। पुलिस ने रात में ही शव को पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया वही पुलिस ने रात में ही दबिश देना शुरू कर दी

Post a Comment

Previous Post Next Post