प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिह्न से हुए सम्मानित टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायत प्रधान और नि:शुल्क एक्स-रे सेन्टर संचालक

बलिया।जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले टी.बी. मुक्त 78 ग्राम पंचायतों के प्रधानों की सराहना करते हुए प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। इसके साथ ही उन्होंने क्षय रोगियों को गोद लेने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नि:क्षय मित्रों/संस्थाओं- जिला समन्वयक/कोषाध्यक्ष इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया श्री शैलेन्द्र पाण्डेय, निधि ट्रेडर्स के सौरभ अग्रवाल, अतुल्य भारत ट्रस्ट गौरव सिंह एवं सभासद प्रेरक गुप्ता तथा क्षय रोगियों की नि:शुल्क एक्सरे जांच करने वाले 05 निजी एक्स-रे सेंटर संचालकों-प्रकाश डायग्नोस्टिक सेंटर, गायत्री एक्स-रे,भारत पैथोलॉजी व एक्स-रे सेंटर सिकंदरपुर, गौतम जायसवाल पूजा पैथोलॉजी व एक्स-रे सेंटर सिकंदरपुर एवं फतेह बहादुर डायग्नोस्टिक सेंटर सीयर को प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को भी प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। जिला अधिकारी बलिया व मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया द्वारा 100 दिवसीय कार्यक्रम उत्कृष्ट कार्य के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य सिकंदरपुर के वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संजीव कुमार मिश्रा को प्रशस्ति पत्र दिया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सियर/बेल्थरा रोड वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक विनय कुमार यादव को भी प्रस्तुत प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया। उन्होंने 20 क्षय रोगियों को रेड क्रॉस सोसायटी बलिया के द्वारा पोषण पोटली (भूना चना,मूंगफली,सत्तू, सोयाबीन, राजमा, गुड़, बोर्नविटा) प्रदान किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post