विज्ञान प्रदर्शनी में आकर्षण का केन्द्र बिंदु बने रहें एक से बढ़कर एक मॉडल

विज्ञान प्रदर्शनी को देखकर हर कोई बोल उठा वाह भाई वाह

सिकन्दरपुर (बलिया)। स्थानीय क्षेत्र के बालूपुर मार्ग स्थित शिक्षा के क्षेत्र में लगातार बुलंदियों को छूने वालें सनराइज पब्लिक स्कूल में मंगलवार को बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के उद्देश्य से भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में कक्षा 3 से कक्षा 9वीं के विद्यार्थियों ने अपने अपने विभिन्न प्रकार के मॉडल्स को प्रदर्शित करते हुए अपनी प्रतिभा को साबित कर सभी को प्रभावित किया। वहीं विद्यार्थियों के कई मॉडल विज्ञान प्रदर्शनी में आकर्षण का केन्द्र बिंदु बने रहें। विद्यालय के प्रधानाचार्य डीके सर ने बताया कि इस प्रदर्शनी में बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने और उनका विज्ञान के प्रति आकर्षण बढ़ाने के लिए यह जरूरी हैं कि उनको वैज्ञानिक गतिविधियों में प्रतिभाग कराया जाएं। डीके सर ने बताया कि छात्र छात्राओं ने भूकंप चेतना मॉडल, स्ट्रीट लाइट, वाटर प्यूरीफायर, विधानसभा भवन, डायनासोर, चंद्रयान, आवर्त सारिणी के गुण, विद्युत चुम्बकीय प्रेरण, क्षेणीक्त्रम व समांतर क्रम में प्रतिरोध, कार्बन के अपररूप, खाद्य श्रृंखला, बोहर मॉडल, ऊर्जा संरक्षण के साथ ही विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रदर्शित किए। इन मॉडल्स ने विज्ञान के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित किया। इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभा और वैज्ञानिक सोच को प्रदर्शित कर सभी की प्रशंसा हासिल की। वहीं काफी संख्या में अभिभावकों ने भी विज्ञान प्रदर्शनी में बढ़ चढ़कर भाग लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक संजय यादव ने अपनें कर कमलों सहित विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन व सभी मॉडलों के बारे विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए बच्चों की अभूतपूर्व प्रतिभा व उनकी कलाकृति की भूरी भूरी सराहना किया। मुख्य अतिथि ने यह भी कहा कि आज का समय विज्ञान का हैं और विज्ञान प्रदर्शनी छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देती हैं। इससे छात्रों में रचनात्मकता और विज्ञान के प्रति रुचि विकसित होती हैं। विद्यालय के प्रबंधक आर पी गुप्ता ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य छात्रों में विज्ञान विषय के प्रति रुचि पैदा करना है। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post