एम.एच.एम मेमोरियल स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

सिकन्दरपुर,बलिया। शिक्षा क्षेत्र में अग्रसर तहसील क्षेत्र सिकन्दरपुर का एम एच एम मेमोरियल स्कूल पंदह में शुक्रवार को शिक्षक एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें परीक्षा में 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त करने वाले दो छात्रों को मुख्य अतिथि डॉ विनोद राय, अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय यूपी बोर्ड उपशिक्षा निदेशक व विशिष्ट अतिथि डॉ उदय पासवान प्राचार्य श्री बजरंग पी जी कालेज दादर आश्रम एवं बीडीओ पंदह शकील अख्तर अंसारी द्वारा सम्मानित कर उनका उत्साहवर्द्धन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान बच्चों द्वारा गीत एवं स्कूल प्रबंधक चन्द्रजीत प्रजापति ने सम्बोधन के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया।इस अवसर पर सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।सम्मानित होने वाले छात्र छात्राओं में रियांशु वर्मा,पवन कुमार,आरती,श्रेया,आंशिक,अनमोल रावत हैं।जबकि अन्य लोगों में रमेशचन्द, वसी अहमद हैं।सम्मान पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस मौके पर विमल राय आंदोलन,चन्द्रमा यादव,रमाशंकर गिरी,रामसुरेश चौहान,शिवजी वर्मा,बिंदू वर्मा,रंजना आदि शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे। अन्त में स्कूल के प्रबन्धक चन्द्रजीत प्रसाद ने आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक पंकज राय एवं संचालन दुर्गेश राय ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post