आग से पांच परिवारों की आशियाना जलकर खाक

सिकंदरपुर,बलिया। थाना क्षेत्र के लिलकर गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग से एक ही परिवार का 4 झोपड़ी और उसमें रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग के दौरान पछुआ हवा ने आग में घी डालने का काम किया। मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को जंगली चौहान की झोपड़ी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने करकट छप्पर सबको अपने चपेटे में ले लिया। घर में रखे गृहस्थी के सारा सामान जलकर खाक हो गया। इस आग लगी की घटना में जंगली चौहान आग बुझाते समय झुलस गई जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पर हुआ। मौके पर ग्रामीण पहुंचकर आग बुझाने में मदद की तथा पीड़ितों को सांत्वना दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post