गोष्ठी में बच्चों की शिक्षा, विकास, व्यवहार और अन्य संबंधित विषयों पर की गई चर्चा
सिकन्दरपुर (बलिया)। तहसील क्षेत्र के अग्रणी शिक्षण संस्थान गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज में शनिवार को शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में आसपास के नगरीय व ग्रामीण अंचलों के अभिभावकों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यह गोष्ठी बच्चों के विकास और शिक्षा से संबंधित विभिन्न विषयों पर अभिभावकों और शिक्षकों के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थीं, जिसके पश्चात कक्षा नर्सरी से कक्षा 8वीं तक वार्षिक परीक्षा में उतीर्ण बच्चों के बीच प्रगति पत्रक वितरित किए गए। परीक्षाफल वितरण के क्रम में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों के मेधा की काफी सराहना करते हुए उन्हें मेडल देकर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चे काफी उत्सुक एवं प्रसन्न नजर आए। गोष्ठी में अभिभावकों व शिक्षकों ने बच्चों की शिक्षा, मानसिक व शारीरिक विकास, व्यवहार और अन्य शैक्षणिक संबंधित विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक डॉ नरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज अभिवावक गोष्ठी आयोजित करने वाले सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में से एक हैं, जो शिक्षक अभिभावक संबंधों को पोषित करता हैं, जो दोनों पक्षों को ध्यान केंद्रित करने और अपने छात्रों को अच्छी तरह से अध्ययन करने, उल्लेखनीय प्रदर्शन करने और आसानी से शैक्षणिक लक्ष्य को हासिल करने में मदद करता हैं। आयोजित गोष्ठी के दौरान शिक्षा सत्र वर्ष 2025- 26 के नामांकन के लिए भी सैकड़ों गार्जियंस अपनें बच्चों के साथ विद्यालय पहुंच कर अपनें नौनिहालों का एडमिशन कराया। वहीं विद्यालय प्रबंधन ने नए एडमिशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नए एडमिशन की प्रक्रिया जोरों शोरों के साथ चल रहीं हैं। बताया कि विद्यालय में एडमिशन हेतु कक्षावार सीटें सीमित हैं। इसलिए सभी अभिवावक बंधु जल्द से जल्द अपनें बच्चों का रजिस्ट्रेशन करा कर अपनी सीट सुनिश्चित कर लें। आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता संयुक्त रूप से प्रधानाचार्य राजेश कुमार गुप्ता व उप प्रधानाचार्य हीरालाल वर्मा तथा संचालन त्रिलोकी नाथ पाण्डेय ने किया।