सिकंदरपुर,बलिया। सिकंदरपुर क्षेत्र के भांटी गांव में नव दिवसीय पंच कुण्डीय शतचंडी महायज्ञ आज कलशयात्रा के साथ आरंभ हुआ। जिसमें भांटी सिकंदरपुर महेंद्र बाबा मंदिर से 1001 कन्याओं ने कलश यात्रा में शामिल हुई। हाथी-घोड़ा एवं गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी। कठौड़ा मां सरयू नदी से जल भरा गया। जिसमें यज्ञाचार्य विश्वजीत तिवारी, आचार्य भानु प्रकाश तिवारी व नव वैदिक ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोचार के द्वारा पूजन कराया गया ,उसके बाद कन्याओं और क्षेत्र के भक्तों के द्वारा जल भरा और यज्ञ स्थल तक पहुंची। कलश यात्रा में श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम व जय माता दी के नारे लगाए, जिससे संपूर्ण सिकंदरपुर भक्तिमय हो गया.. महायज्ञ 4 मार्च से 12 मार्च तक आयोजित होगा। महायज्ञ के आयोजक महेंद्र बाबा जी व समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासी के नेतृत्व में संपूर्ण व्यवस्था की गयी है। यज्ञाधीश अयोध्या धाम से पधारे पूज्य स्वामी श्री राम जी दास जी महाराज श्री राम कथा सुनाएंगे। और श्री मिथिला धाम के नाम जापक द्वारा श्री मुख से सीताराम नाम जप भी किया जाएगा इस मौके पर मुख्य यजमान श्री विनय राय , विनोद राय , ओमप्रकाश राय , जय प्रकाश राय , अखिलेश राय , टूनू राय , सोनू राय , मोनू राय , राजकिशोर यादव , ललन राय , राजेश राय , आशीष राय , मनोज राय , दीपू राय , संजीव राय , विकास राय , शेरू राय, धनंजय गोंडा आदि हजारों श्रद्धालु मौजूद थे।