सिकंदरपुर,बलिया। कांशीराम की 91 वीं जयंती बनहरा गांव रामअवध राम पूर्व प्रधान तथा छोटू राव पूर्व छात्र नेता के नेतृत्व में धूमधाम से मनाई गई। मुख्य अतिथि रामअवध राम पूर्व प्रधान ने काशीराम के जीवन पर प्रकाश से डालते हुए कहा कि कांशीराम का जन्म 15 मार्च 1934 कोे ग्राम-खवासपुर पंजाब में एक रविदसिया सिख परिवार में हुआ था। उनकी माता का नाम बिसन कौर और पिता का नाम हरी सिंह था। प्रारंभिक शिक्षा गांव खवासपुर में हुई और स्नातक शिक्षा ( रोपड़ राजकीय कालेज) पंजाब विश्वविद्यालय से हुई थी। 1957 में उन्होंने भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग में नौकरी किये बाद में वहां से इस्तीफा देकर सन् 1958 में कांशीराम पूना शहर महाराष्ट्र में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन में सहायक वैज्ञानिक के पद पर नियुक्त हुए। 14 अप्रैल 1984 को बाबासाहब के जन्म दिन पर कांशीराम ने बहुजन समाज पार्टी की स्थापना की और मायावती को उत्तर प्रदेश का चार बार मुख्यमंत्री बनाया। इस मौके पर अध्यक्ष छोटू राव (छात्र नेता),पुर्व प्रधान रामअवध राम,बबन सिपाही,सुनिल त्यागी , सुरेन्द्र, मुन्ना राम, निपू, गुड्डू, रमेश, श्रीराम,रामसकल आदि मौजूद रहे।