आगामी त्यौहार के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक संपन्न

सिकन्दरपुर,बलियाः स्थानीय चौकी प्रांगण में होली और रमजान के त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में मौजूद एडीशनल एसपी अनिल कुमार झा ने कहा कि सभी धर्मों के लोग अपने त्योहार शांति और सौहार्द के साथ मनाएं। कहा कि सिकन्दरपुर गंगा-जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है। यहां हमेशा से त्योहार बिना किसी विवाद के मनाए जाते रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की अराजकता स्वीकार नहीं की जाएगी। शांतिपूर्वक त्योहार मनाए। एडीएम अनिल कुमार ने होलिका दहन नियत स्थान पर करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग कोलाहल अधिनियम के अनुसार करें। साथ ही कानून व्यवस्था के दिशा-निर्देशों का पालन करें।उपजिलाधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि होली का पर्व सभी गिले शिकवे भूलकर एक दूसरे को अपने गले लगाने का होता है। इस दिन सभी लोग आपस में गले मिलकर पर्व की बधाई दें। क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है। लोग शांति पूर्वक माहौल में होली मनाएं। किसी पर जबरदस्ती रंग न डालें। बैठक में तहसीलदार प्रवीण सिंह, नायब तहसीलदार राजेश कुमार, थानाध्यक्ष विकास सिंह पांडेय, क्राइम इंस्पेक्टर नरेश मलिक, चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी, अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय जयसवाल, नज़रुलबरी, प्रयाग चौहान, डॉ उमेश चंद,बिहारी पांडेय, रणजीत यादव, राकेश सिंह, खुर्शीद, इमाम अख्तर, भीष्म यादव, जितेश वर्मा, फैजी, प्रमोद गुप्ता, लाल बच्चन प्रजापति, हाफिज, हमीद, मुमताज खान, राजकुमार आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post