राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों ने की साफ सफाई

सिकन्दरपुर,बलिया। श्री स्वामीनाथ सिंह सुरेंद्र महाविद्यालय धर्मपुर काजीपुर बलिया के "राष्ट्रीय सेवा योजना" के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना, योग, प्रणायाम के उपरांत लक्ष्य गीत "उठे समाज के लिए उठे-उठे" से प्रारंभ हुआ। स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं द्वारा चयनित ग्राम सभा महथापार साफ सफाई की गई तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। शाम को बौद्धिक कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के भूगोल के प्रवक्ता नजरे आलम द्वारा जल संरक्षण एवं जल की महत्व के ऊपर प्रकाश डाला गया उन्होंने बताया कि हम सब की पानी की जरूरत या तो बरसात से पूरी होती है या तो ग्लेशियर से। गर्मी के अनियंत्रित होने से इन दोनों स्रोतों के ऊपर काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। जिसका सीधा प्रभाव तालाबों को नहरो इत्यादि पर देखने को मिल रहा है। देश में अत्यधिक जल दोहन तथा अकुशल प्रबंधन के कारण भू-जल स्तर निरंतर गिरता जा रहा हैं, जिसके परिणाम स्वरुप आने वाले समय में जल की भारी संकट का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बारिश की हर एक बूंद को सहेजने तथा संचय करने की बात कही, उन्होंने बताया कि बरसात के पानी को कैच द रैन "फिल्ट्रेशन" के माध्यम से पुनः धरती के अंदर समाहित कर जल को संरक्षित करना, गांवों में पोखरी, तालाबों इनको संरक्षित तथा सुरक्षित किया जाए। आज मानव गतिविधियों से जलवायु की स्थिति बहुत तीव्र गति से बिगड़ती जा रही है और ग्लेशियर धीरे-धीरे पिघलते जा रहे हैं, ग्लेशियर भी हमारे जल का एक साधन है जो तापमान की वृद्धि के कारण एवं ग्लोबल वार्मिंग के कारण तीव्र गति से पिघलते जा रहे हैं। हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण के साथ-साथ ग्रीनहाउस गैसों में कमी लानी चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रियंका यादव, जोशी भारती, गुलिस्ता खातून, चंद्रकांत, विशाल कुमार, निधि, श्वेता यादव, अंशिका, अनीशा वर्मा, रागिनी इत्यादि ने अपनी सहभागिता दी। कार्यक्रम का कुशल संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष कुमार सिंह ने किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post