सिकंदरपुर,बलिया। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी लिलकर स्थित कुसमावती देवी इंटर कालेज में कक्षा 9वी की प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई, जिसमें 225 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद राय ने बताया कि इस प्रवेश परीक्षा में फर्स्ट रैंक से थर्ड रैंक तक जो छात्र-छात्रा स्थान प्राप्त करते हैं तो उन छात्र-छात्राओं को पूरे वर्ष का शिक्षण शुल्क माफ कर दिया जाएगा। चौथे रैंक से दसवें रैंक तक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शिक्षण शुल्क में 50% माफ किया जाएगा। वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय/सरकारी विद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने पर प्रवेश शुल्क 50% लिया जाएगा। जो भी छात्र-छात्र प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं उन सभी का विद्यालय में प्रवेश लिया जाएगा। परीक्षा परिणाम 2 अप्रैल को दिन में 12:00 बजे तक घोषित किया जाएगा। जो छात्र-छात्रा प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं उनका प्रवेश 3 अप्रैल से प्रारंभ हो जाएगा। अंत में प्रधानाचार्य आनंद राय ने यह भी बताया कि नर्सरी से 12वीं तक का प्रवेश प्रारंभ है , स्थान सीमित है अतः शीघ्र प्रवेश करे।
कक्षा 9वी में प्रवेश हेतु कुसमावती देवी इंटर कॉलेज में प्रवेश परीक्षा संपन्न
byVinod Kumar
-
0