सनराइज पब्लिक स्कूल में कक्षा नर्सरी से कक्षा 9वीं तक का वार्षिक परिणाम घोषित

गौरव प्रदान करने वाला रहा सनराइज पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम

सिकन्दरपुर, बलिया। स्थानीय क्षेत्र के बालूपुर मार्ग स्थित शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी व सर्वाधिक पुराने विद्यालयों में शुमार सनराइज पब्लिक स्कूल में शनिवार को कक्षा नर्सरी से कक्षा 9वीं तक का वार्षिक परिणाम 2024-25 घोषित किया गया। इस अवसर पर विदयालय द्वारा वार्षिक प्रगति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन कर सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 90 छात्र छात्राओं को शील्ड, मेडल व परीक्षाफल प्रमाण पत्र वितरित कर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विदयालय के प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता द्वारा सरस्वती माँ की प्रतिमा का माल्यार्पण एवं पूजन अर्चना कर किया गया। ज्ञात हो कि 74 बच्चों ने परीक्षा में 90% से ज्यादा अंक अर्जित कर विदयालय व अभिवावकों सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं। विदयालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा, जो सनराइज पब्लिक स्कूल के लिए गौरव प्रदान करने वाला रहा। परीक्षा परिणाम घोषित होंने के साथ ही बच्चों एवं अभिभावकों में भरपूर उत्साह दिखाई दिया।अभिभावक गण अपने होनहारों के भावी भविष्य को लेकर पूरी तरह से उत्साहित थें। उनका मानना हैं कि सनराइज पब्लिक स्कूल पुरे शिक्षा सत्र में बच्चों की अमूल्य प्रतिभा को निखार कर बाहर लाता हैं। प्रगति पत्र वितरण कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि यह परीक्षा परिणाम केवल शिक्षा व ज्ञान का परिणाम नहीं हैं। यह बच्चो के नैतिक, बौधिक एवं अनुशासन का परिणाम हैं, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। कहा कि विद्यालय अपने शिक्षा के द्वारा बच्चों की प्रतिभा को उभारता हैं, जिसके परिणाम स्वरुप बच्चे अपने जीवन में सफलता हासिल करते हैं। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को बधाई भी दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डीके सर ने कहा कि यह सभी छात्र छात्राओं के अथक मेहनत का फल हैं। साथ ही यह विद्यालय के शिक्षा की गुणवत्ता एवं अनुशासन का परिणाम हैं। उन्होंने बच्चो को बहुत बहुत बधाई दिया। वार्षिक प्रगति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से एस के वर्मा, ऐ के दूबे, अरविन्द सिंह, एके शर्मा, ओपी शर्मा, अंजनी सर, अमित सर, प्रदीप सर, एस कुमार, विजय सर, मीना मैडम, दीपक सर, सोनम गुप्ता, मनोज सर, राजीव सर, जेपी सर, अभिजीत सर, इन्द्रजीत सर सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र व छात्राएं मौजूद रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post