बलिया। थाना सिकन्दरपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खरीद में पूर्व से चले आ रहे भूमि विवाद की घटना को लेकर दो पक्षों में दिनांक 05.02.2025 की सायंकाल लगभग 7.30 बजे आपस में मारपीट हुई तथा एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के दो व्यक्तियों की मारपीट कर हत्या कर दिया गया। पूर्व से चल रहे उक्त भूमि विवाद के संबंध में गहराई से सूचना संकलित कर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही न करने के कारण हत्या जैसी गम्भीर घटना घटित हुई, जो कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता एवं अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में प्रशिक्षु उ0नि0 सुमित सिंह, मुख्य आरक्षी सोहन सोनकर, आरक्षी विशनवीर चौधरी एवं आरक्षी विजय प्रकाश को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। साथ ही प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक सिकन्दरपुर श्री विकासचन्द्र पाण्डेय तथा पूर्व हल्का प्रभारी उ0नि0 श्री धर्मवीर यादव की संदिग्धता के सम्बन्ध में उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के आदेश दे दिए गए हैं ।
डीआईजी ने लिया घटनास्थल का जायजा, पीड़ित परिवार से ली जानकारी
बता दें कि सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के खरीद में चाचा भतीजे की हत्या के बाद गुरुवार को पूरे दिन गांव में सियापा छाया रहा। घटनास्थल के इर्द गिर्द लोग घटना की ही चर्चा करते रहे। इस बीच दोपहर बाद पुलिस उपमहानिरीक्षक (आजमगढ़) सुनील कुमार सिंह ने मौका मुआयना कर मातहतों से घटना की पूरी जानकारी ली। सीओ सिकंदरपुर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान वारदात से जुड़ी हर पहलू की जानकारी लेने के बाद अब तक हुई कार्रवाई के बारे में भी पूछा। कहा कि घटना में शामिल आरोपितों के खिलाफ किसी प्रकार की कोई कोताही न बरती जाए। उनके खिलाफ ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए, जो नजीर बने। अदालत के स्थगन आदेश के बाद भी जिन लोगों ने यह जघन्य अपराध किया है, उन्हें हर हाल में सजा मिलेगी। पीड़ित परिवार के प्रति पूरी संवेदना है। घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है।
11 नामजद सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज
खरीद घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने पीड़िता गीता देवी की तहरीर पर 11 नामजद सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या, बलवा और संगठित अपराध सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।