माली विकाश मंच के जिला उपाध्यक्ष ने समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दी

सिकंदरपुर,बलिया।अमृत जयंती के उपरांत शताब्दी वर्ष की ओर अग्रसर होते हुए भारतीय गणतंत्र दिवस के पहले कदम का हार्दिक अभिनन्दन!26 जनवरी 1950 भारत कर राजनैतिक गगन का वह ध्रुव तारा है जो पूर्ण स्थिरता के साथ सम्पूर्ण विश्व में अपनी आभा विखेर रहा है।गणराज्य का तातपर्य है"जनता द्वारा निर्वाचित राजसत्ता प्रमुख"।इसी दिन देश ने ब्रिटिश राजतन्त्र और राजवंश से मुक्ति पा कर जन निर्वाचित राजप्रमुख के संविधान को अंगीकृत किया था और भारत के लिए राष्ट्रपति पद निर्धारित किया।ईश्वर से प्रार्थना है कि संविधान प्रदत्त यह ध्रुवतारा सदैव अपनी प्रभा से सम्पूर्ण विश्व को आलोकित करता रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post