सिकंदरपुर,बलिया। कुसुमावती देवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सकलदीप राजभर पूर्व राज्यसभा सांसद, डॉ देवेन्द्र प्रसाद ग्राम प्रधान प्रतिनिधी तथा रामबहादुर कश्यप पूर्व प्रधानाचार्य के नेतृत्व में ध्वजारोहण किया गया और देशभक्ति से ओत-प्रोत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ। समारोह में विद्यालय के प्रबन्धक अरविन्द कुमार रॉय ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस के महत्व और भारतीय संविधान की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को राष्ट्रनिर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर छात्रों ने देशभक्ति के जोश से भरी परेड प्रस्तुत की, जिसे उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भाषणों के माध्यम से अपने देशप्रेम की भावना प्रकट की। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम के समापन पर कहा, “गणतंत्र दिवस न केवल हमें संविधान और लोकतंत्र की याद दिलाता है, बल्कि यह अवसर हमें अपने कर्तव्यों और अधिकारों के प्रति जागरूक होने का संदेश देता है।” पूरे कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रभक्ति का माहौल छाया रहा। इस कार्यक्रम का संचालन सुनिल राव ने किया। इस दौरान बृजनाथ राम, अरविन्द पाण्डेय, वीरेन्द्र शर्मा, उमेश शर्मा, मन्नू यादव सहित समस्त अध्यापकगण मौजूद रहे।