स्वामी जी के विचारों से आज के वर्तमान समय में युवाओं को बहुत कुछ सीखने की जरूरत है- प्राचार्य
सिकंदरपुर,बलिया। श्री स्वामीनाथ सिंह सुरेंद्र महाविद्यालय धर्मपुर महथापार काजीपुर बलिया के सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में 11:00 से विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉo केoपीo पाण्डेय द्वारा दीप प्रज्वलन एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गीत एवं भाषण प्रस्तुत करने के उपरांत महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए शिकागो सम्मेलन एवं उनके दार्शनिक विचारो पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्वामी जी के विचारों एवं जीवन से आज के वर्तमान समय मे युवाओं को बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है। स्वामी जी ने कहा कि "उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक की लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए" स्वामी जी ने "ब्रह्मांड की सभी शक्तियां हमारे अंदर हैं हमें अपनी उन शक्तियों को पहचानना है" महाविद्यालय के प्रचार्य द्वारा स्वामी जी के विचारों से युवाओं में तथा समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की बात कही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राध्यापक राजकुमार मल्ल द्वारा देश के तथा समाज के निर्माण युवाओं से होना है जिसके लिए के युवाओं को आवाहन किया। इस अवसर पर सुनील राय, चित्रलेखा तिवारी, हसीना खातून, बृजेंद्र श्रीवास्तव, जितेंद्र पाल, अजीत तिवारी, कामेश्वर प्रसाद, अश्वनी सिंह इत्यादि ने अपने विचार रखें।कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉo संतोष कुमार सिंह ने किया।