अज्ञात कारणों से लगी आग, रिहाईसी झोपड़ी जलकर राख

सिकंदरपुर,बलिया। क्षेत्र के लिलकर गांव में शुक्रवार की शाम अज्ञात कारणों से लगी आग से रिहाईसी झोपड़ी तथा उसमें रखे गए घरेलू सामान जलकर राख हो गए। जानकारी के अनुसार लिलकर गांव निवासी श्याम लाल बिंद पुत्र सूरत बिना शुक्रवार की देर शाम खाना खा पीकर परिजनों के साथ सो रहे थे कि उनकी रिहायसी झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की लपटों को उठता देख आसपास के लोगों ने चिल्लाना शुरू किया, जिससे श्यामलाल बिंद बाहर आकर देखे तो आवक रह गए। वहीं ग्रामीणों द्वारा अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक अंदर रखी गई चौकी, विस्तार तथा कुछ घरेलू सामान जलकर राख हो गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post