सिकंदरपुर,बलिया। गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर देश वासियों को असीम शुभकामनाएं।देश में आर्थिक स्वतंत्रता आगमन तो आर्थिक वैषम्य दूर होने से ही होगा।गरीब अमीर के बीच की खाई को कम करना होगा।इस के लिए गांवों को स्वावलम्बी बनाने के लिए प्रयास करना होगा।कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देना होगा तथा स्वदेशी की भावना पुनर्जागृत करना होगा।
श्री लक्ष्मी गैस सर्विस की तरफ से समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ
byVinod Kumar
-
0