एड्स के मरीजो को रक्तदान नहीं करना चाहिए- चित्रलेखा तिवारी

एड्स जागरूकता एवं रोकथाम में युवाओं की भूमिका पर दी गई जानकारी

सिकंदरपुर,बलिया। श्री स्वामीनाथ सिंह सुरेंद्र महाविद्यालय धर्मपुर महथापार काजीपुर बलिया के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्व ज्ञान में रेड रिबन क्लब की तरफ से आयोजित कार्यक्रम "एड्स जागरूकता एवं रोकधाम में युवाओं की भूमिका" विषय पर एक कार्यक्रम 2:00 बजे से आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की गृहविज्ञान विभाग की प्रवक्ता चित्रलेखा तिवारी द्वारा एड्स से बचाव के लिए बताया गया कि किसी के साथ सुई सजा ना करें, एड्स पीड़ित महिला को गर्भधारण नहीं करना चाहिए, एड्स के मरीज रक्तदान नहीं करना चाहिए, सुरक्षित यौन संबंध इत्यादि चीजों को ध्यान में रखकर हम इससे बचाव कर सकते हैं। छात्रों को इसके लिए जागरूक होना होगा तथा समाज को जागरूक करना होगा। इस अवसर पर प्राचार्य डॉo केo पीo पाण्डेय,सुनील राय, हसीना खातून, बृजेंद्र श्रीवास्तव, जितेंद्र पाल, अजीत तिवारी, कामेश्वर प्रसाद, अश्वनी सिंह इत्यादि ने अपने विचार रखें।कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉo संतोष कुमार सिंह ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post