सिकन्दरपुर,बलिया। तहसील क्षेत्र के विभिन्न दियारो में फैले अवैध देशी शराब के निर्माण और बिक्री के धन्धा पर स्थानीय पुलिस का कुठाराघात जारी है।पुलिस का यह डंडा पहली बार इस अवैध धंधे पर सटीक पड़ने से धंधेबाजों में खलबली मची है और वे अपना कारोबार समेटने को विवश हो गए हैं। बता दें कि तहसील क्षेत्र के डूहा बिहरा लीलकर ,सिसोटार, बिजलीपुर, कठौड़ा, खरीद, निपनिया पुरूषोत्तम पट्टी के दियारे पिछले एक दशक से अधिक समय से अवैध देशी शराब के निर्माण के हब बने हुए थे।जहां बड़े पैमाने पर शराब के निर्माण एवं बिक्री का धंधा चल रहा था। इन दियारो में निर्मित शराब सिकन्दरपुर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों के साथ ही बिहार प्रान्त तक में बिक्री हेतु सप्लाई की जाती थी। पिछले महीने थाना प्रभारी सिकन्दरपुर विकास कुमार पांडेय ने इस धंधे को चुनौती के रूप में ले कर लगातार छापेमारी व भट्ठियों को नष्ट कर इस पर जो कुठाराघात करना शुरू किया उसने व्यवसाय करने वालों में दहशत पैदा किया और वे इस से किनारा करने लगे ।आज हालत यह है कि इन दियारो में संचालित प्रायः सभी शराब की भट्ठियां पुलिस ने बन्द करा दिया है। जिससे गांवों के निवासी काफी राहत महसूस कर रहे और थाना प्रभारी को साधुवाद दे रहे हैं।क्योंकि शराब का सेवन कर युवा वर्ग जहां बर्बाद हो रहा था वहीं विक्रय स्थल पर तरह तरह की बुराइयां पैदा हो रही थीं।
थाना प्रभारी सिकन्दरपुर के प्रयास से क्षेत्र में अवैध शराब का निर्माण व बिक्री पर लगा अकुंश
byVinod Kumar
-
0