युवा समाजसेवी के नेतृत्व में ठण्ड से बचाव हेतु 501 गरीब व असहायों में बांटा कम्बल

गरीबों व असहायों की सेवा करना पूण्य का काम- रवि राय

सिकन्दरपुर,बलिया। सिकन्दरपुर तहसील अन्तर्गत पंदह गांव में युवा समाजसेवी रवि राय के दरवाजे पर रविवार को एक कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में समाजसेवी रवि राय ने पंदह ब्लाक के 501 गरीबों,असहायों व विकलांगों को ठंड से बचाव हेतु कम्बल प्रदान किया। रवि राय जो कि सम्प्रति सूर्या हास्पिटल पंदह के डायरेक्टर हैं ने इस अवसर पर कहा कि गरीबों व असहायों की सेवा करना पूण्य का काम है।सभी सक्षम लोगों को चाहिए कि वे समाज के इस श्रेणी के लोगों की समय समय पर मदद करते रहें।इस अवसर पर दुर्गेश राय प्रवक्ता,बब्लू राय,संजीव राय,हरेराम वर्मा,गुड्डू राय,मिथिलेश यादव,गोल्डेन प्रजापति श्रीराम हीराचन्द वर्मा,मनु राम,अशोक चौहान,आशुतोष कुमार फैसल खान,भुवर खान,राजेश चौहान,रामशंकर चौहान,भोला चौहान आदि मौजूद रहे।अध्यक्षता अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य जगन्नाथ राय एवं संचालन आयोजक रवि राय ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post