सिकंदरपुर, बलिया। सिकन्दरपुर बस स्टेशन चौराहे पर पूर्व सांसद जगन्नाथ चौधरी की 25वीं पुण्यतिथि मनाई गई। लोगों ने पूर्व सांसद को श्रद्घांजलि दी और उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। पूर्व सांसद सलेमपुर रविंद्र कुशवाहा ने कहा कि चौधरी जी सादगी निर्भयता और उच्च विचारों के पुंज पुरुष थे। वह जहां एक ओर गो, गंगा, गीता और गांधी में आस्थावान थे, वहीं दूसरी ओर सर्वधर्म के प्रतीक भी थे। उनके यहा जो भी व्यक्ति फरियाद लेकर गया उनके साथ वे कदम से कदम मिलाकर चलने का काम करते थे । विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि वे जीवन जागृत भारतीय मनीषी थे। वह एक मात्र जनप्रतिनिधि रहे जिन्होंने सरकार में सिंचाई एवं कृषि मंत्री रहते हुए क्षेत्र में नहरों का जाल बिछाया। लोकसभा की रहनुमाई के दरमियान शिक्षा, दूरदर्शन, विद्युतीकरण, कृषि-विज्ञान केंद्र, ओवरब्रीज व रेल लाइन के दोहरीकरण का निर्माण कराया। चौधरी जी गांधी परिवार के बहुत ही प्रिय रहे। 31 दिसंबर 1999 को मृत्यु हो गई । कहा की गंवई राजनीति से रहबरी की शुरुआत करने वाले चौधरी ने विधायक, सांसद और मंत्री पदों को सुशोभित करते हुए मौका मिलने पर कई विकास कार्य भी किया, जो आज भी बयां करते हैं हम उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर राजनीति को नया आयाम दे सकते है । पूर्व मंत्री राजधारी सिंह ने कहा कि विनय और विनम्रता के दिनमान जगन्नाथ चौधरी अप्रतिम थे। वह परित्यक्तों और मजदूर किसानों की पीड़ा को पढ़ने व जानने वाले गंवई जीवन के साधु पुरुष थे। इस दौरान दो सौ से अधिक गरीबों में कंबल वितरित किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष देवरिया गिरीशचंद तिवारी, विधायक जियाउद्दीन रिजवी, पूर्व विधायक दीनानाथ चौधरी, नवानगर ब्लाक प्रमुख केशव चौधरी, संजीव वर्मा ,अरविंद राय, पवन राय, जयराम पांडेय, अमरनाथ यादव, गणेश सोनी,लक्ष्मण यादव,त्रिलोकी यादव, गुड्डू सिंह, रामबचन यादव , मंजय राय आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता रामप्रीत यादव व संचालन डा मोहन कांत राय ने किया।