सिकंदरपुर, बलिया। विद्युत विभाग द्वारा ग्रामीणों के कनेक्शन काटे जाने के खिलाफ ग्रामीणों का शनिवार से चल रहा धरना प्रदर्शन दूसरे दिन स्थगित कर दिया गया। नेतृत्व कर रहे हैं भाकपा वाले के नेता श्री राम चौधरी ने बताया कि अभी तक जिले के बिजली विभाग के अधिकारी निर्णय नहीं ले पा रहे हैं कि कनेक्शन कैसे जोड़ा जाए। जिसको लेकर धरनारत साथियों के साथ तय किया गया कि बृहस्पतिवार दिन 11:00 बजे गांधी आश्रम सिकंदरपुर से हजारों की तादाद में बिजली पीड़ित ग्रामीणों के साथ भाकपा-माले मार्च करते हुए बिजली विभाग पर आएगी। उसके बाद अगर समय रहते बिजली विभाग के अधिकारी फैसला नहीं लेगी तो भाकपा-माले घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम करेगी। धरना में मुख्य रूप से केंद्रीय कमेटी के सदस्य श्री राम चौधरी, भागवत बिन्द, नियाज अहमद, दशरथ बिंद, बिरजा बिंद, प्रदीप कश्यप, राहुल वर्मा, जयप्रकाश शर्मा कोशिला देवी आदि शामिल
16 जनवरी को बिजली पीड़ित ग्रामीणों के साथ भाकपा माले निकलेगी रैली- श्री राम चौधरी
byVinod Kumar
-
0