सिकन्दरपुर में एडिशनल CMO ने अवैध पैथोलॉजी केंद्रों पर की छापेमारी

सिकंदरपुर,बलिया। एडिशनल CMO डॉक्टर पद्मावती ने गुरुवार की शाम को सीएचसी सिकंदरपुर के आस-पास चल रहे अवैध पैथोलॉजी केंद्रों पर छापेमारी की। अचानक छापेमारी से पैथोलॉजी संचालकों में अफरा तफरी मच गई। पैथोलॉजी संचालक अपनी दुकान बंद करके भाग गए। डॉक्टर पद्मावती ने बताया कि आईजीआरएस पर पड़ी शिकायतों के आधार पर छापेमारी की गई है। आईजीआरएस पर अस्पताल गेट के पास अवैध पैथोलॉजी की शिकायत मिली थी। छापेमारी में दो अनाधिकृत पैथोलॉजी सेंटर पाए गए जिनको सील कर दिया गया है। केंद्रों पर कोई भी रजिस्ट्रेशन और डॉक्टर नहीं था।

Post a Comment

Previous Post Next Post