ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित

सिकंदरपुर। ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन ब्लाक संसाधन केंद्र नवानगर के प्रांगण में गुरुवार को किया गया। मुख्य अतिथि एसडीएम रवि कुमार एवं विशिष्ट अतिथि बीएसए मनीष कुमार सिंह ने मां सरस्वती के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करने के बाद मशाल जलाकर प्रतियोगिता की शुरूआत किये। एसडीएम रवि कुमार ने कहा कि बच्चों में खेलकूद की भावना पढ़ाई के साथ-साथ विकसित करना जरूरी है। खेलकूद से बच्चों का मस्तिष्क स्वस्थ रहता है। स्वस्थ मस्तिष्क से ही बच्चों का सर्वागीण विकास होता है।बीएसए मनीष कुमार सिंह ने कहा कि खेलकूद से बच्चों में अनुशासन की भावना विकसित होती है। यह जो उनके जीवन के लिए बहुत ही आवश्यक है। बीईओ अनूप कुमार त्रिपाठी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वही, प्राथमिक स्तर के बच्चों ने दौड़ में भाग लिया। 50 मीटर दौड़ में बालक वर्ग से जजौली निवासी नूरआलम एवं बालिका वर्ग में भाटी निवासी मधुलता वर्मा, 100 मीटर के बालक वर्ग से जजौली के नूर आलम, बालिका वर्ग में भाटी निवासी मधुलता, 200 मीटर के बालक वर्ग में डूहा के अंकित कुमार, बालिका वर्ग से करमौता के नेहा शर्मा, 400 मीटर में बालक वर्ग से डूहा के अंकित कुमार, बालिका वर्ग से तिलौली की कुमारी गुड़िया को प्रथम स्थान मिला। वही, उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों की दौड़ हुई। इसमें 100 मीटर के बालक वर्ग से करमौता के सूरज पटेल, बालिका वर्ग से तिलौली की कुमारी अंजलि को प्रथम स्थान मिला। प्रथम स्थान हासिल करने वाले बच्चों को प्रशाति पत्र एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। इधर, पूरे कार्यक्रम में भाटी को प्रथम, सिसोटार को द्वितीय और हुसैनपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ नवानगर के अध्यक्ष सुशील कुमार, रामबचन यादव, अनिल कुमार, सत्येंद्र कुमार राय, विनय कुमार यादव, अमरनाथ यादव, अभिलाष चंद्र मिश्रा, अशोक यादव, मोहन गुप्ता, सोनू जायसवाल, सच्चिदानंद, ओम प्रकाश राय, राहुल गुप्ता, मोहम्मद आरिफ, अरुण राय, पवन पाण्डेय आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता जहीर आलम अंसारी तथा संचालन मोहनकांत राय ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post