डीएम से मिला सम्मान तो दिशा ने गाया सफलता के मंत्र का गुणगान
सिकन्दरपुर (बलिया)। नायाब उपलब्धियों व सफलताओं से मेधावियों को अलंकृत करनें वाले शिक्षण संस्थान गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज ने फिर एक बार एक नया इतिहास कायम किया हैं। इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन सहित छात्र छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं विद्यालय परिसर में विद्यालय के प्रबंधक डॉ नरेंद्र प्रसाद गुप्त द्वारा मिठाई बांटकर व एक दूसरे शिक्षकों को मिठाई खिलाकर इस नायाब उपलब्धि पर खूब जमकर जश्न मनाया गया। ज्ञातव्य हो कि 6 दिसंबर दिन शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट बलिया में आयोजित 'हक की बात जिलाधिकारी के साथ' कार्यक्रम के दौरान यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में जनपद स्तरीय मेरिट में जिला टॉपर व गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज की कक्षा 10वीं की छात्रा दिशा राज पुत्री प्रमोद कुमार को जिलाधिकारी बलिया प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा प्रशस्ति पत्र, शील्ड, गिफ्ट व चेक प्रदान किया गया। इस दौरान अपनी उपलब्धियां से गदगद व आत्मविश्वास से लबरेज गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज की छात्रा दिशा राज ने कहा कि विद्यालय परिवार के एक-एक शिक्षकों के द्वारा मिलें मार्गदर्शन, मां-बाप का सहयोग व लक्ष्य के प्रति ईमानदारी के साथ कड़ी मेहनत हीं हमारे जीवन को एक सही दिशा देती हैं। कहा कि इसी मूल मंत्र की वजह से आज मैं किसी उपलब्धि के लायक बन पाई हूं। वही विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर नरेंद्र प्रसाद गुप्त ने छात्र दिशा राज को बधाई देते हुए भविष्य में और भी बड़ी उपलब्धियों को हासिल करने की प्रेरणा दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार गुप्त ने छात्रा दिशा राज को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राएं हर वर्ष एक से बढ़कर एक उपलब्धियां को अपने नाम करते हैं। इसका पूरा श्रेय सुसंस्कृत शिक्षा को समर्पित हमारे विद्यालय के सभी शिक्षकों व अभिभावकों को भी जाता हैं, जिनकी अटूट मेहनत से छात्र-छात्राओं को सही दिशा में सफलता मिलती हैं। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।