स्कूल के पूर्व प्रबन्धक स्व.मार्कण्डेय सिंह की स्मृति में ग्रीन लॉन्स पब्लिक स्कूल में शोकसभा सम्पन्न

पूर,बलिया। क्षेत्र के खेजुरी गांव में स्थित ग्रीन लॉन्स पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शुक्रवार को एक शोकसभा का आयोजन किया गया। इस में विद्यालय के पूर्व प्रबंधक व खेजुरी ग्राम सभा के पूर्व प्रधान, स्व. मार्कण्डेय सिंह जी का भावपूर्ण स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ मौजूद लोगों द्वारा स्व.सिंह के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन के साथ हुआ। तत्पश्चात वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें समाज के दबे कुचले लोगों का हमदर्द एवं विकास पुरुष बताया। उनके द्वारा ग्रामपंचायत के विकास और विद्यालय की उन्नति हेतु किये गए प्रयासों की सराहना की। साथ ही उनके दिखाए मार्गों पर चलने की सभी को सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के चेयरमैन श्री संजीव सिंह जी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती सरिता सिंह जी, प्रधनाचार्य श्री सी एल साहू जी तथा शिक्षकगण एवं विद्यार्थी गण मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post