सफलता किसी की मोहताज नहीं होती

सिकंदरपुर,बलिया। गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के होनहार छात्रा जूही विश्वकर्मा पुत्री संजय कुमार शर्मा ने कक्षा 12(माध्यम अंग्रेजी) में विद्यालय के गृह परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय और अपने परिवार का नाम रोशन किया है। अपनी कड़ी मेहनत, लगन और समर्पण से उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने जूही विश्वकर्मा की इस सफलता पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह केवल उनके लिए ही नहीं बल्कि पूरे विद्यालय के लिए गर्व की बात है। शिक्षकों ने भी उनकी मेहनत और अनुशासन की सराहना की। जूही विश्वकर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और स्वयं की निरंतर मेहनत को देती हैं। उन्होंने बताया कि वे भविष्य में अपने अध्ययन के माध्यम से बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने का सपना देखती हैं। गंगोत्री स्कूल ने हमेशा ही शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को प्रोत्साहित किया है और जूही विश्वकर्मा की यह उपलब्धि इसका प्रमाण है। उनके इस उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए पूरे विद्यालय परिवार की ओर से बधाई दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post