मिस्टर पूर्वांचल व मिस्टर बलिया का बॉडी बिल्डिंग व मेन फिजिक्स प्रतियोगिता आयोजित

बलिया। शिवपुर दियर स्थित हर्ष फिटनेस क्लब पर बलिया बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के बैनर तले मिस्टर पूर्वांचल व मिस्टर बलिया का बॉडीबिल्डिंग व मेंन फिजिक्स प्रतियोगिता संपन्न हुआ जिसमें जनपद बलिया के विभिन्न क्षेत्र सहित पूर्वांचल के 28 जिलों से प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें 80 किलो प्लस वेट कैटेगरी बॉडीबिल्डिंग में सिकंदरपुर में संचालित हिंदुस्तान फिटनेस जोन के नूरगुल ने जिले में अपना प्रथम स्थान बना लिया वही हिंदुस्तान फिटनेस जोन के रिजवान, राकेश व अयान ने में फिजिक के अलग अलग वेट कैटगरी में पहला, तीसरा और चौथा स्थान पाकर जिले भर में हिंदुस्तान फिटनेस जोन सहित सिकंदरपुर का नाम रोशन किया प्रतियोगिता के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा विजयी सदस्यों को ट्रॉफी मेडल टी-शर्ट, सर्टिफिकेट सहित नकदी देकर सम्मानित किया गया। विजय सदस्यों ने जीत का श्रेय ने हिंदुस्तान फिटनेस जिम के संचालक चौधरी बख्तियार खान को दिया

Post a Comment

Previous Post Next Post