इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

सिकंदरपुर,बलिया। पूर्वांचल में उत्कृष्ट शिक्षा एवं उत्कृष्ट रिजल्ट्स के लिए समर्पित, इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल में सोमवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य राघवेंद्र त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम का आगाज विद्यालय के परेड दल द्वारा प्रस्तुत शानदार मार्च पास्ट से हुआ, जिसने पूरे वातावरण में जोश और उत्साह भर दिया। इसके बाद विभिन्न खेलों की रोमांचक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें कबड्डी, बिस्किट रेस, फ्रॉग रेस, दौड़, खो-खो, और वॉलीबॉल जैसे खेल प्रमुख रहे। विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह और जोश के साथ अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अध्यक्ष धनंजय मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा, "खेलकूद बच्चों के व्यक्तित्व विकास का एक अनिवार्य हिस्सा हैं। ये न केवल उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सशक्त बनाते हैं, बल्कि जीवन में सफलता के लिए आवश्यक गुण जैसे अनुशासन, टीम वर्क और सहनशीलता भी सिखाते हैं। विद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार मिश्रा ने अपने वक्तव्य में कहा, "खेल विद्यार्थियों के जीवन में ऊर्जा, आत्मविश्वास और सामूहिक भावना का संचार करते हैं। हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद और अन्य सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भी प्रोत्साहित करना है, ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार मिश्रा ने फिजिकल एजुकेशन शिक्षक और स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर रानेंद्र नाथ तिवारी को उनके उत्कृष्ट प्रशिक्षण के लिए धन्यवाद दिया। इसके साथ ही मीडिया प्रभारी प्रज्वल राय को इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सराहा। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य राजेश तिवारी एवं योगेश तिवारी, शत्रुघ्न जायसवाल, तनमन राय, मिथिलेश यादव, आदित्य यादव , अंतेश सिंह, राजेश श्रीवास्तव आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post