नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर कल

सिकंदरपुर,बलिया। डोमनपुरा स्थित मदरसा दारुल ओलूम सरकारे आसी सिकंदरपुर में कल 16 दिसंबर को सुबह 10:00 से 2:00 बजे तक नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मधुमेह संबंधित रोग, उच्च रक्तचाप, गठिया, घुटनों का दर्द, पेट और गुर्दा संबंधित रोग के लिए डॉ. रफत कमाल तथा महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. जेबा खान तथा चर्म रोग एवं सौंदर्य रोग विशेषज्ञ डॉ. एसके रहमान मौजूद होंगे। इस दौरान शुगर का जांच मुफ्त होगा। बताते चले की केवल 100 मरीजों का ही रजिस्ट्रेशन होगा। नंबर लगवाने हेतु संपर्क नंबर 955508 6472, 9919840016, 9235550182

Post a Comment

Previous Post Next Post