सिकंदरपुर में चलाया गया अतिक्रमण के विरूद्घ अभियान

सिकंदरपुर,बलिया। गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने नगर पंचायत सिकंदरपुर कर्मियों व पुलिस के साथ बस स्टेशन चौराहा से लेकर गांधी इंटर कॉलेज तक अभियान चलाया। अतिक्रमण हटाते ही ठेले खोमचे के साथ साथ नाली के ऊपर टीन शेड लगाए दुकानदारों में हड़कंप मच गया। नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा नाली के ऊपर लगे टीन शेड को भी हटा दिया गया।अतिक्रमण फैलाए हुए ठेले तथा खोमचे वालों के अधिकतर ठेले तथा खोमचे को नगर पंचायत के वाहन पर लाद लिया तथा नगर पंचायत कार्यालय पहुंचा दिया। इसके साथ ही कई दुकानदारों को भविष्य में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं करने की सख्त हिदायत भी दी गई। एसडीएम सिकंदरपुर रवि कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम लगातार चलेगा और सिकंदरपुर को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। वहीं ईओ द्वारा सख्त हिदायत दिया कि यदि अतिक्रमण पुनः फैलाया गया तो कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान तहसीलदार प्रवीण सिंह, नायब तहसीलदार सीपी यादव, कानूनगो एवं लेखपाल, थाना अध्यक्ष विकास चंद्र पाण्डेय , चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post