No title

सिकंदरपुर बलिया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुसमावती देवी इंटर कालेज लिलकर में विद्यालय का वार्षिकोत्सव विद्यालय के संस्थापक लक्ष्मी नारायण राय की पुण्य स्मृति दिवस के दिन ही उनके स्मृतियों को याद करते हुए मनाया गया। वही इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे ब्लॉक प्रमुख केशव प्रसाद चौधरी ने विद्यालय के बच्चो के शुद्ध पेयजल के लिए आरओ का उद्घाटन किया तथा पूज्य संस्थापक महोदय के आदर्शो का याद भी किया गया और उनके कृतित्व पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि अरविंद कुमार राय प्रबन्धक गांधी इंटर कालेज सिकंदरपुर तथा भुआल सिंह प्रबन्धक शांति सिंह मेमोरियल अनुसंधान केंद्र नवानगर रहे। विद्यालय के बच्चो द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एकांकी नृत्य एक जुनून नाटक प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की हाइस्कूल परीक्षा 2024 में जनपद स्तर पर टॉप आई छात्रा अंशिका यादव व भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में प्रदेश स्तर पर तृतीय स्थान पर आई छात्रा निशा यादव को अतिथि गणों द्वारा तथा विभिन्न छात्र छात्राओं को मेडल ट्राफी दिया गया। इस अवसर पर आए अतिथि को विद्यालय के संस्थापक अरविंद कुमार राय द्वारा परिवार स्मृति चिन्ह अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। अंत में प्रधानाचार्य आनंद कुमार राय द्वारा विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। वही इस कार्यक्रम का संचालन सुनिल राव ने किया। इस अवसर पर हरे राम वर्मा, आलोक कुमार राय, जसवंत राय पप्पू शर्मा,रामबहादुर, बृजनाथ प्रसाद, आदि लोग उपस्थित रहे


Post a Comment

Previous Post Next Post