श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर आश्रम के छात्रों ने उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर को पुरुष शौचालय निर्माण हेतु सौंपा ज्ञापन

सिकंदरपुर,बलिया। गुरुवार को श्री बजरंग स्नातकोत्तर दादर महाविद्यालय के छात्रों ने पुरुष शौचालय निर्माण हेतु उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के पीछे छात्रों का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय में पुरुष शौचालय की सुविधा में सुधार करना था। वही छात्र अभिषेक सोनी एवं अन्य छात्रों ने बताया कि हमारे महाविद्यालय परिसर में पुरुष शौचालय की सुविधा नहीं हैं जिससे कि दैनिक क्रिया को करने में सभी छात्रों एवं अध्यापकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है यहां तक की बाथरूम की भी कमी है। बताया कि हम सभी छात्रों ने मिलकर इस समस्या के समाधान हेतु एक योजना तैयार करते हुए उपजिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा गया हैं। इसी क्रम में उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर ने छात्रों के इस ज्ञापन को गंभीरता से लिया और उन्हें आश्वासन दिया कि वे इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post