सिकंदरपुर,बलिया। गंगोत्री स्कूल के होनहार छात्र प्रियांशु यादव पुत्र रमेश यादव ने कक्षा 9 में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय और अपने परिवार का नाम रोशन किया है। अपनी कड़ी मेहनत, लगन और समर्पण से उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने प्रियांशु की इस सफलता पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह न केवल उनके लिए बल्कि पूरे विद्यालय के लिए गर्व की बात है। शिक्षकों ने भी उनकी मेहनत और अनुशासन की सराहना की।प्रियांशु अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और स्वयं की निरंतर मेहनत को देते हैं। उन्होंने बताया कि वे भविष्य में अपने अध्ययन के माध्यम से बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने का सपना देखते हैं। गंगोत्री स्कूल ने हमेशा ही शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को प्रोत्साहित किया है, और प्रियांशु यादव की यह उपलब्धि इसका प्रमाण है। उनके इस उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए पूरे विद्यालय परिवार की ओर से बधाई दी गई।
गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के प्रियांशु यादव ने कक्षा 9 में प्रथम स्थान किया प्राप्त
byVinod Kumar
-
0