निपुण भारत मिशन- प्रदेश के 75 विद्यालयों को मिला राज्य स्तरीय पुरस्कार,टाउन प्राथमिक विद्यालय सिकन्दरपुर न0-2, भी सम्मानित

सिकंदरपुर, बलिया। निपुण भारत मिशन के तहत शैक्षिक सुधार, संसाधन विकास में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 75 स्कूलों को राज्य स्तरीय पुरस्कार से नवाजा गया। बताते चलें कि आयोजित समारोह में राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में निपुण विद्यालय के प्रति बेसिक शिक्षा मंत्री एवं महानिदेशक बेसिक शिक्षा के द्वारा राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान विजेता स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को पुरस्कार भी वितरित किया गया। इस दौरान निपुण भारत मिशन के तहत सुशील कुमार, प्र0अ0 टाउन प्राथमिक विद्यालय सिकन्दरपुर न0-2, शिक्षा क्षेत्र नवानगर को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर बेसिक शिक्षा मंत्री एवं महानिदेशक बेसिक शिक्षा ने सभी स्कूलों को बधाई देते हुए अन्य स्कूलों को भी प्रेरणा लेने को कहा। इधर सिकंदरपुर में जैसे ही यह खबर नगरवासियों को पता चला तो प्र0अ0 सुशील कुमार को फोन करके बधाई देने लगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post