सिकन्दरपुर,बलिया। क्षेत्र के सपा कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने विधायक सिकन्दरपुर जियाउद्दीन रिजवी के नेतृत्व में गुरुवार को एस डी एम से भेंट कर किसानों एवं आम जनता से सम्बन्धित समस्याओं के बारे में महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित 4 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में धान क्रय केंद्रों पर कटौती के नाम पर किसानों का किये जा रहे शोषण को रोकने,रबी की फसलों की बुवाई व सिंचाई हेतु सभी नहरों में भरपूर पानी छोड़ने,तहसील सिकन्दरपुर के सभी साधन सहकारी केंद्रों पर डी ए पी उलब्ध कराने तथा सरयु नदी के कटान को रोकने की व्यवस्था एवं कटान पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की गई है।प्रतिनिधिमंडल में रामजी यादव,मदन राय,अनन्त मिश्र,देवनारायण यादव, भीष्म यादव,बब्लू सिंह,चन्द्रमा यादव,हृदय यादव,धनंजय सिंह,गुरुज लाल राजभर आदि लोग शामिल थे।
विधायक मो.रिजवी के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल को संबोधित एसडीएम को सौंपा 4 सूत्रीय ज्ञापन
byVinod Kumar
-
0