एसडीएम ने किया धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण

सिकंदरपुर,बलिया। मंगलवार को एसडीएम रवि कुमार ने धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम के निरीक्षण की जानकारी लगते ही केंद्र संचालकों में खलबली मच गई। एसडीएम ने क्रय केंद्र पर धान की गुणवत्ता व उसकी नमी के प्रतिशत को देखा। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि क्रय केंद्र पर किसी भी प्रकार की लापरवाही या किसान का उत्पीड़न किया गया तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान क्रय केंद्रों की मानिटरिंग के लिए नायब तहसीलदार सीपी यादव को नामित करते हुए धान क्रय केंद्रों की प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन देने का निर्देश दिया। एसडीएम ने क्रय केंद्र पर किसानों के सभी प्रकार के धान की खरीद किए जाने के निर्देश दिए, जिससे वहां पर आने वाले किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। क्योंकि, किसान कड़ी मशक्कत करके फसल पैदा करता है और इसके बाद जब वह उसे बेचने के लिए मंडी में आता है तो यहां पर भी उसे दिक्कतें झेलनी पड़ती है। एसडीएम ने किसानों की समस्याओं का समाधान न करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। ।

Post a Comment

Previous Post Next Post