गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज में बाल दिवस का हुआ भव्य आयोजन

सिकन्दरपुर (बलिया)। स्थानीय क्षेत्र स्थित गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज में मंगलवार को चाचा नेहरू की याद में बाल मेले का आयोजन के साथ बाल दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यालय में बच्चों की ओर से बाल मेलें में कई प्रकार की स्टालों को लगाया गया था, जिसमें खाने पीने के साथ मनोरंजन के लिए गेम्स तथा अन्य स्टालों को भी लगाया गया। इस अवसर पर बच्चों के साथ उनके अभिभावकों ने भी बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया। इस दौरान विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इस बीच विद्यालय के मेधावी बच्चों को विद्यालय के प्रबंधक डॉ नरेंद्र प्रसाद गुप्ता व प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वही विद्यालय परिवार द्वारा सभी बच्चों को मिष्ठान भी वितरित किया गया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधक डॉ नरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि पंडित जवाहर लाल नेहरू का 27 मई 1964 को निधन हो गया था।उसी वर्ष उनके जन्मदिवस 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाये जाने का फैसला किया गया। पंडित नेहरू को सम्मान देने के लिए संसद में सर्वसम्मति से बाल दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की गयी और तभी से इस दिन को इस दिन बाल दिवस मनाया जा रहा है। पंडित नेहरू के अनुसार बच्चे ही हमारे समाज का आधार हैं। इसलिए इस दिन को बच्चों के अधिकारों, उनकी देखभाल करने और उनको अच्छी शिक्षा देने के साथ ही लोगों को इस बारे में जानकारी देना ही इसका मुख्य उद्देश्य हैं। आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post