सिकंदरपुर,बलिया। मधु कम्प्यूटर इन्स्टीट्यूट (निकट बस स्टैंड नहर) पर शनिवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे माथापार निवासी छात्रा सोनम वर्मा पुत्री राजेश वर्मा जो प्रथम बैच की 63 छात्र-छात्राओं में अपना नाम 90.6% के साथ प्रथम चरण में अंकित कर अपने संस्था का नाम रोशन किया। वही संस्था द्वारा सोनम वर्मा को मेडल देकर सम्मानित किया गया तथा इनके उज्जवल भविष्य की कामना की गईं । इस दौरान प्रबंधिका अनिता शर्मा ने कहा कि, हमारी संस्था ग्रामीण शहरी क्षेत्रों में छिपी हुई प्रतिभावों को निखारने व सफल बनाने का कार्य करती है। इस मौके पर मनीष शर्मा ने बच्चों का उत्साहवर्धन कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि हमें गर्व है कि हमारे संस्थान के छात्र परचम लहरा रहे है। यह उसकी कड़ी मेहनत का परिणाम है। इस दौरान प्रथम स्थान सोनम वर्मा के साथ साथ द्वितीय स्थान - अजली, तृतीय स्थान - गोलू प्रजापति,चतुर्थ स्थान- सोनल शर्मा,पंचम स्थान- रेखा वर्मा तथा छठवां स्थान - सुजित कुमार को भी संस्था द्वारा सम्मनित किया गया।