सिकंदरपुर,बलिया। तहसील क्षेत्र के लीलकर गांव स्थित उत्कृष्ट शिक्षा प्रति समर्पित इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल में गुरुवार को बाल दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य राघवेंद्र त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर एवं प्रबंधक अजय कुमार मिश्र और उप प्रधानाचार्य राजेश तिवारी ने पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।प्रबंधक अजय कुमार मिश्र ने इस अवसर पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि बच्चों के विकास के लिए शिक्षा और खेल दोनों महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू बच्चों को देश का भविष्य मानते थे और उनका मानना था कि बच्चों को प्रेम, समझ और समर्थन की आवश्यकता है ताकि वे अपने जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकें। अजय कुमार मिश्र ने सभी शिक्षकों को प्रेरित किया कि वे बच्चों को सीखने का आनंद दें और उनके भीतर निहित क्षमताओं को उभारने में अपना योगदान दें। प्रधानाचार्य राघवेंद्र त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि बाल दिवस एक ऐसा अवसर है जो हमें बच्चों के प्रति हमारे दायित्वों की याद दिलाता है। पंडित जवाहरलाल नेहरू का मानना था कि बच्चों को आगे बढ़ने के लिए सही वातावरण, शिक्षा और प्रेम की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे कल के भारत का निर्माण करेंगे और हमारे भविष्य के नागरिक हैं। राघवेंद्र त्रिपाठी ने बच्चों से अपील की कि वे हमेशा नई चीजें सीखने की जिज्ञासा बनाए रखें और अपने अंदर छिपी क्षमताओं को पहचानें।इस कार्यक्रम का संचालन शत्रुघ्न जयसवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य राजेश तिवारी, योगेश तिवारी, तनमन राय, आदित्य यादव, नीतीश यादव, प्रज्वल राय, दीपक कुमार, अजीत शर्मा, गौरव यादव, सत्य प्रकाश, बिंदा गौतम, प्रज्ञा गुप्ता, पूनम सिंह, लक्ष्मी यादव, नीतू मिश्रा समेत कई शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
इंक्रेडिबल पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाल दिवस
byVinod Kumar
-
0