सिकंदरपुर,बलिया। स्थानीय चतुर्भुज नाथ इंटर कॉलेज में बाल दिवस के अवसर पर विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पर्यावरण, जल संरक्षण, सुरक्षा सहित विज्ञान पर आधारित विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाकर प्रदर्शित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य लालवचन तिवारी ने विद्यार्थियों को बाल दिवस का महत्व बताते हुए पंडित जवाहरलाल नेहरू के व्यक्तित्व और कृतित्व से अवगत कराया। नेहरू के छात्र जीवन की कई घटनाओं का उल्लेख कर विद्यार्थियों को उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। बताया कि बाल दिवस के कार्यक्रम में प्रतिवर्ष बच्चों में छुपी प्रतिभा को निखारने के लिए बाल मेले का आयोजन किया जाता है। इसमें विद्यार्थी अपनी रुचि के अनुसार मॉडल बनाते हैं।इस अवसर पर सूर्यप्रकाश राय, राजीव वर्मा, मनिंदर पांडे, अश्वनी शर्मा, सुधा दुबे, माया, चंदन, पुष्पा तिवारी, नगमा खान, दलसिंगार यादव, सोनू खरवार, अजय पांडे,ओम प्रकाश, रीना रानी आदी मौजूद रहे।