रंगोली प्रतियोगिता और हस्त निर्मित दीया बनाने में बच्चों ने किया कला का बेहतरीन प्रदर्शन

सिकन्दरपुर,बलिया। क्षेत्र के कठघरा (जमालपुर) स्थित आरoएसoएस गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी अकादमी मे मंगलवार तथा बुधवार को हस्त निर्मित दीया बनाने तथा रंगोली बनाने की कला का आयोजन प्रबंध निदेशक माननीय जय प्रताप सिंह (गुड्डू सिंह)जी के निर्देशन में किया गया। इसमें कक्षा शिशु से कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्र/ छात्राओं एवं कक्षाध्यापकों की सहभागिता रही l आज की प्रार्थना में मां सरस्वती एवं भगवान राम की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित माननीय प्रबंध निदेशक और निर्देशिका श्रीमती निशु सिंह जी के द्वारा किया गया।छात्रों ने जब राम आए हैं का गान किया तो लग रहा था कि साक्षात भगवान राम का आगमन पूरे परिवार के साथ हो गया है।इस अवसर पर हिंदी अध्यापिका सुचित्रा राय ने दीपावली पर प्रकाश डालाl इस अवसर पर सभा का संचालन कर्ता एवं विद्यालय के प्रशासनिक प्रभारी अजीत कुमार यादव द्वारा राम के चरित्र पर प्रकाश डाला गया। जिसकी सराहना तालियों की गड़गड़ाहट से किया गया।माननीय प्रबंध निदेशक और निर्देशिका द्वारा आरoएसoएस गुरुकुल परिवार को प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई lमाननीय निदेशक जी के निर्देशन में जजों द्वारा रंगोली को गहनता से परखा गया जिसमें से कक्षा शिशु से कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्र/छात्रों का पूर्ण सहभागिता रही।बच्चों के द्वारा हस्त निर्मित दीया स्कूल के सामने सड़क पर आने-जाने वाले समस्त लोगों को निर्देशिका निशु सिंह जी के निर्देशन में वितरित किया गया तथा दीपावली की शुभकामनाएं दी गई।अंत में उप प्रधानाचार्य द्वारा आर०एस०एस गुरुकुल परिवार तथा अभिभावक गण, स्नेही जन, एवं बच्चों को प्रकाश पर्व, गोवर्धन पूजा एवं भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी आलोक पाण्डेय एवं सभी अन्य सभी अध्यापक गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post